भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए. राहुल द्रविड़ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यह रिकार्ड 24 नवंबर 2011 को बनाया.
राहुल द्रविड़ ने कुल 160 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच खेलकर 13000 रन बनाने का रिकार्ड बनाया. राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 36 शतक और 62 अर्द्धशतक बनाए हैं. राहुल द्रविड़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी 10000 से ज्यादा रन (10889 रन) बना चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक विश्व के केवल आठ बल्लेबाज ही 10000 रन बनाने का रिकार्ड बनाए हैं. इनमें से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ के अलावा रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, 12557 रन) और जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, 12005 रन) ही वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि शेष संन्यास ले चुके हैं.
ज्ञातव्य हो की राहुल द्रविड़ से पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन बनाने का रिकार्ड भारत के ही दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बना चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation