2 दिसम्बर: अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस
अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस (International Day for Abolition of Slavery) विश्वभर में 2 दिसम्बर 2013 को मनाया गया. यह दिन मानव तस्करी और मनुष्यों के शोषण को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस का उद्देश्य
यह दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि आधुनिक युग में दासता के जो रूप प्रचलित हैं उनसे संघर्ष किया जाए. इन रूपों में प्रमुख हैं - मानव-व्यापार, यौन शोषण, बाल-श्रम, ज़बरन विवाह, वधुओं की बिक्री, विधवाओं को धरोहर में दिया जाना तथा सशस्त्र टकरावों में उपयोग के लिए बच्चों को ज़बरदस्ती भरती किया जाना.
अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य
• 2 दिसम्बर 1949 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव-व्यापार और वेश्यावृत्ति से संघर्ष की अभिसंधि स्वीकृत की थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2004 को अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन वर्ष के रूप में घोषित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation