25 नवंबर:अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस
अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 25 नवंबर 2013 को मनाया गया. वर्ष 2013 के अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का विषय “महिलायों के खिलाफ हो रही हिंसा लिए एकजुट होना” रखा गया. पूरे विश्व मे यह दिवस महिलायों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए मनाया जाता है.
सयुंक्त रास्त्र संघ ने इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर ऑरेंज डे मानाने की घोषणा की है .यह 25 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस तक चलेगा.इस दिवस पर नारंगी वस्त्र पहनकर महिलायों के खिलाफ हो रही हिंसा को समाप्त करने की अपील करना.
सयुंक्त रास्त्र संघ के महासचिव बान की मून ने इस दिवस पर “महिलायों और लड़कियों पर हो रही हिंसा के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है”
यह दिवस क्यों मनाया जाता है?
यह दिवस सयुंक्त रास्त्र संघ द्वारा 1999 से हर वर्ष 25 नवंबर को पूरे विश्व मे मनाया जाता है.यह दिवस डोमिनिक तानाशाह राफेल त्रजिलो द्वारा तीन सामाजिक कार्यकर्ता मीराबल बहनों की हत्या के विरोध मे मनाया जाता है.इनकी हत्या 1960 मे कर दी गयी थी.
तथ्य और आंकड़े
सयुंक्त रास्ट्र संघ का मानना है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा मानवाधिकार का उल्लंघन है और इसके पीछे की वजह महिलाओं के साथ भेद भाव है. संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर उल्लेखित तथ्य के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हिंसा का मामला शिक्षा, गरीबी, एचआईवी और एड्स के अलावा सुरक्षा और शांति के साथ जुड़ा है. बेबसाइट के अनुसार 70 प्रतिशत महिला अपने संपूर्ण जीवन काल मे कभी न कभी हिंसा का शिकार होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation