अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईएबीएफ) को 7 दिसंबर 2012 को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. सितंबर 2012 में हुए भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईएबीएफ) के चुनावों के बाद से ही यह बात सामने आ रही थी कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी है.
इसके बाद भारतीय खेल मंत्रालय ने भी चुनाव में धांधली का हवाला देकर भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईएबीएफ) की मान्यता रद्द कर दी. पिछले चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को मनोनीत अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और राजस्थान से बीजेपी विधायक अभिषेक मटोरिया को अध्यक्ष बनाया गया था.
खेल मंत्रालय के अनुसार सदस्यों को नामांकन भरने के लिए पूरा समय भी नहीं दिया गया क्योंकि मतदाता सूची तैयार करने और नामांकन भरने के बीच बहुत कम समय था. लोगों को लंबी दूरी तय करके नामांकन खुद भरने थे. खेल मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार उम्मीदवारों का नामांकन वहीं पर मौजूद लोगों में से कर दिया जो ठीक नहीं है. चुनाव दोबारा कराना ही अब एकमात्र उपाय है. पूरी चुनावी प्रक्रिया नए सिरे से होनी चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation