अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने जापान की निप्पन लाइफ के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. सहमति के तहत दोनों कंपनियों को मिलकर रिलायंस कैपिटल के वित्तीय सेवा व्यवसाय में साझीदारी की संभावनाएं तलाशनी हैं.
रिलायंस कैपिटल के चेयरमैन अनिल अंबानी और निप्पन लाइफ के अध्यक्ष योशिनोबु सुत्सुई ने 1 सितंबर 2011 को जापान की राजधानी टोक्यो में इस संबंध में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. सहमति पत्र के जरिये निप्पन लाइफ, रिलायंस कैपिटल द्वारा प्रवर्तित म्युचुअल फंड समेत सभी वित्तीय कारोबार की रणनीतिक हिस्सेदारी में गठजोड़ के मौके का आकलन कर सकेगी.
रिलायंस कैपिटल और निप्पन लाइफ के मध्य हुए समझौते के तहत म्युचुअल फंड और दूसरी वित्तीय सेवाओं में दोनों कंपनियों को मिलजुल कर काम करने का प्रस्ताव है. ज्ञातव्य हो कि इस समझौते से पहले ही रिलायंस कैपिटल अपने जीवन बीमा कारोबार में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी निप्पन को बेचने का करार कर चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation