अप्रैल 2012 में भारत के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मात्र 0.1 प्रतिशत दर्ज की गई. 22 उत्पाद और उद्योग समूहों में से दस में अप्रैल 2012 में उत्पादन घटा है. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने यह आंकड़ा 12 जून 2012 को जारी किया. वर्ष 2011 के अप्रैल महीने में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन के आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2012 में खनन क्षेत्र के उत्पादन में 3.1 और मशीनरी में 16.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कंज्यूमर गुड्स की विकास दर में केवल पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि बिजली के उत्पादन में 4.6 फीसद की बढ़ोतरी हुई.
ज्ञातव्य हो कि भारत की साख को लेकर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने जून 2012 के दूसरे सप्ताह में चेतावनी दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation