अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख दोनों देशों की सीमा पर सैन्य अभियानों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए 23 दिसंबर 2014 को सहमत हुए.
अफगानिस्तान के सेना प्रमुख शेर मोहम्मद करीमी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ अमेरिकी जनरल जॉन कैम्पबेल जो अफगानिस्तान में नाटो गठबंधन सेना के प्रमुख हैं कि उपस्थिति में इस प्रकार का सहयोग करने के लिए सहमत हुए.
दोनों देश संयुक्त रूप से आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई लेने के लिए भी राजी हो गए हैं.
दोनों देश सीमा पर पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) के ठिकानों के लक्षित संचालन पर चर्चा करने के लिए तुरंत अधीनस्थों से मिलने पर भी सहमति व्यक्त की. यह निर्णय पेशावर में 16 दिसंबर 2014 को आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों और स्टाफ सदस्यों को तालिबान उग्रवादियों द्वारा मौत के घाट उतारे जाने के मद्देनजर आया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation