पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के राष्ट्रपति जॉन इवांस अट्टा मिल्स (John Evans Atta Mills) का 24 जुलाई 2012 को अकरा में निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. घाना के संविधान के अनुच्छेद 60(6) के अनुसार उपराष्ट्रपति जॉन द्रमानी महामा (John Dramani Mahama) ने 24 जुलाई 2012 को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.
घाना में दिसंबर 2012 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं और तब तक जॉन द्रमानी महामा देश के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे.
जॉन इवांस अट्टा मिल्स 7 जनवरी 2009 से 24 जुलाई 2012 तक घाना के राष्ट्रपति रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation