अमेरिका स्थित युद्ध सामग्री बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन वर्ष 2010 में विश्व की सबसे बड़ी हथियार विक्रेता कंपनी थी. स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति शोध संस्थान के अनुसार लॉकहीड मार्टिन ने वर्ष 2010 में 35.7 अरब डॉलर मूल्य के हथियारों की बिक्री की थी. स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति शोध संस्थान के वर्ष 2012 ईयरबुक में विश्व के प्रमुख हथियार निर्माता और सैन्य सेवा कंपनियों की सूची प्रकाशित की गई.
वर्ष 2010 में विश्व की सबसे बड़ी हथियार विक्रेता कंपनी की सूची में दूसरे स्थान पर इंग्लैण्ड की बीएई सिस्टम्स (32.9 अरब डॉलर की बिक्री), सातवें स्थाप पर यूरोप की ईएडीएस (16.4 अरब डॉलर की बिक्री) और आठवें स्थान पर इटली की फिनमेकानिका (14.4 अरब डॉलर की बिक्री) है. अमेरिका स्थित लॉकहीड मार्टिन के अलावा शीर्ष दस कंपनी में अमेरिका की अन्य छः कंपनियां हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation