अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने एशिया महाद्वीप में श्रेष्ठ 25 खान-पान की जगहों की सूची जारी की. टाइम पत्रिका द्वारा जारी सूची में नई दिल्ली का कॉफी हाउस भी शामिल है. टाइम पत्रिका के अनुसार नई दिल्ली का कॉफी हाउस खास है क्योंकि यह किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं है. यदि समाज का संभ्रांत वर्ग यहां का ग्राहक है तो एक मध्यमवर्गीय परिवार भी यहां का आनंद उठाता है.
टाइम पत्रिका ने एशिया महाद्वीप में श्रेष्ठ 25 खान-पान की जगहों की सूची का चयन खान-पान की गुणवत्ता के साथ-साथ वहां के आरामदायक माहौल के आधार पर किया है. सूची में प्रथम स्थान पर जापान की राजधानी टोक्यो के कैच ए फ्लाइ बॉल एट द टोक्यो डोम का नाम है. जबकि दूसरे स्थान पर मंगोलिया का फाइंड आउट वॉट मारमोट टेस्ट्स लाइक फूड प्वाइंट को जगह दी गई है. यहां घोड़ी और बकरी के दूध की लाजवाब चाय मिलती है. सूची में तीसरा स्थान अफगानिस्तान के स्ट्रॉल अलांग काबुल्स ग्रेट वॉल को दिया गया है. चौथे स्थान पर चीन के फोर्ज थ्रू ए जॉर्ज यूनान का नाम है जबकि पांचवे स्थान पर फिलीपींस का फाइंड योर ओन बीच इन बोराके का नाम है. नई दिल्ली स्थित काफी हाउस को इस सूची में 20वां स्थान दिया गया है. 25वें स्थान पर कराकोरम हाइवे (इस्लामाबाद से काशगर को जोड़ने वाला मार्ग) पर स्थित गेट लॉस्ट ऑन द कराकोरम हाइवे फूड प्वाइंट है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation