अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कनाडा के टोरंटो में आयोजित महिला रोजर्स कप-2013 का खिताब 11 अगस्त 2013 को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में सेरेना विलियम्स ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टी को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से पराजित किया.
सेरेना विलियम्स के करियर का यह तीसरा रोजर्स कप खिताब है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2001 तथा वर्ष 2011 में यह खिताबी जीता था. इस जीत के साथ ही सेरेना विलियम्स ने अपने करियर का 54वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता, और वर्ष 2013 का यह उनका 8वां खिताब है.
सेरेना विलियम्स से संबंधित मुख्य तथ्य
• सेरेना विलियम्स ने स्वीडन की जोहाना लारसन को पराजित कर स्वीडिश ओपन टेनिस प्रतियोगिता-2013 के महिला वर्ग का खिताब जीता था.
• सेरेना विलियम्स ने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 में महिलाओं के एकल वर्ग का खिताब 12 मई 2013 को जीता. फाइनल में सेरेना विलियम्स ने रूस की मारिया शारापोवा को पराजित किया था.
• सेरेना विलियम्स ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 30 मार्च 2013 को जीता था. इसी के साथ सेरेना विलियम्स ने छठी बार यह खिताब जीता था.
• सेरेना विलियम्स चौथी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जो मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में छह बार चैंपियन बनीं हैं. उनसे पहले क्रिस एवर्ट, स्टेफी ग्राफ़ और मार्टिना नवरातिलोवा ऐसा कर चुकी हैं.
• सेरेना विलियम्स ने इससे पहले मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब वर्ष 2002, 2003, 2004, 2007 और 2008 में जीता है.
• अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को वर्ष 2012 हेतु डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द ईयर चयनित किया गया था. वह अब तक चार बार डब्ल्यूटीए पुरस्कार जीत चुकी हैं. इससे पहले उन्हें यह सम्मान वर्ष 2002, वर्ष 2008 और वर्ष 2009 में मिला था.
रोजर्स कप-2013 (महिला युगल वर्ग)
रोजर्स कप-2013 के महिला युगल वर्ग का खिताब जेलेना जांकोविक और कतारिना स्रेबोत्निक ने जीता. फाइनल में इस जोड़ी ने अन्ना लीना ग्रोनफील्ड औ क्वेटा पेश्चेक की जोड़ी को पराजित किया.
रोजर्स कप-2013 (पुरुष एकल वर्ग)
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर्स कप-2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता. फाइनल में राफेल नडाल ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-2, 6-2 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation