विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 30 मार्च 2013 को जीता. इसी के साथ सेरेना विलियम्स ने छठी बार यह खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने रूस की मारिया शारापोवा को 4-6, 6-3, 6-0 से पराजित किया.
सेरेना विलियम्स से संबंधित मुख्य तथ्य
• सेरेना विलियम्स का यह 48वां डब्ल्यूटीए ख़िताब है.
• 15 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुकी सेरेना विलियम्स चौथी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जो मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में छह बार चैंपियन बनीं हैं. उनसे पहले क्रिस एवर्ट, स्टेफी ग्राफ़ और मार्टिना नवरातिलोवा ऐसा कर चुकी हैं.
• सेरेना विलियम्स ने इससे पहले मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 2002, 2003, 2004, 2007 और 2008 में जीता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation