अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रस्तावित वर्ष 2013 के राजकोषीय बजट में 22 करोड़ 60 लाख डॉलर मिलियन की कमी करने की मांग की गई. प्रस्तावित बजट के अनुसार नासा के मंगल ग्रह अन्वेषण कार्यक्रम के बजट में 58 करोड़ 70 लाख से 36 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर की कमी की जानी है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह प्रस्तावित बजट 14 फरवरी 2012 को पेश किया.
ज्ञातव्य हो कि नासा के मंगल ग्रह अन्वेषण कार्यक्रम के तहत अमेरिकी और यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा मंगल ग्रह पर वर्ष 2016 और 2018 में प्रस्तावित रोबोटिक रोवर कार्यक्रमों से नमूने लाए जाने वाले थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation