अमेरिका के सैन्य वैज्ञानिकों ने पायलटरहित कार्गो ड्रोन विमान विकसित कर लिया है. पायलटरहित कार्गो ड्रोन विमान का अफगानिस्तान में छह महीने का परीक्षण कार्यक्रम जनवरी 2012 के दूसरे सप्ताह में शुरू किया गया.
पायलटरहित कार्गो ड्रोन विमान का परीक्षण अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में शुरू किया गया. अमेरिका के सैन्य विभाग के अनुसार कार्गो ड्रोन विमान की मदद से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जा सकती है. पायलटरहित कार्गो ड्रोन विमान का नाम कमान के-मैक्स (Kaman K-MAX) रखा गया. इसकी पहली उड़ान 17 दिसंबर को 2011 हुई थी.
कमान के-मैक्स (Kaman K-MAX) कमान सिंक्रुनाइज ट्विन रोटर हेलिकॉप्टर की श्रृंखला का नवीनतम माडल है. यह ड्रोन विमान 3100 किलोग्राम सामान उठाने में सक्षम है. पायलट चालित के-मैक्स को सबसे पहले 1990 में पेश किया गया था. जबकि पायलटरहित हेलीकॉप्टर को वर्ष 2008 में प्रदर्शित किया गया था.
ज्ञातव्य हो कि पायलटरहित ड्रोन विमान का उपयोग युद्ध के दौरान दुश्मनों की गतिविधियों पर नजर रखने और हवाई हमले के लिए खुफिया तरीके से जानकारियां इकठ्ठा करने हेतु किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation