अमेरिकी सीनेट ने द्विदलीय प्रस्ताव (बाईपार्टिजन प्रस्ताव) 19 सितंबर 2014 को पारित कर 30 सितंबर 2014 को यूएस– इंडिया पार्टनरशिप डे घोषित किया. यह प्रस्ताव भारत और अमेरिका के एक दूसरे के लिए महत्व को मान्यता देता है और 21वीं सदी में उनके रिश्तों को पुनर्परिभाषित करता है.
यह प्रस्ताव डेमोक्रेटिक पार्टी के मार्क वार्नर और रिपब्लिकन पार्टी के जॉन कॉर्नी ने 17 सितंबर 2014 को पेश किया था. वार्नर और कॉर्नी 24 सदस्यों वाले सीनेट इंडिया कॉक्स के सह–अध्यक्ष हैं जो कि किसी देश के लिए सीनेट में बनाया गया एक मात्र कॉक्स है.
प्रस्ताव के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच संबंध विशेष और स्थायी हैं. इसमें भारत में हुए आम चुनाव 2014 की भी सराहना की गई जो कि भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन था और जिसने भारत के लोकतंत्र को धार्मिक, जातीय, सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विविधता के बादजूद मजबूत दिखाया.
इसके अलावा, इसने यह भी माना कि अमेरिका और भारत विश्व की दो सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और दोनों ही देश बहुआयामी संबंधों को साझा करते हैं. यह घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 29 सितंबर 2014 और 30 सितंबर 2014 की पूर्व निर्धारित अमेरिकी दौरे से पहले की गई जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation