असम में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘अरण्यक’ और काठमांडू में काम करने वाले ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट’ (आईसीआईएमओडी) को 25 नवंबर 2014 को वर्ष 2014 के लिए यूएन लाइट हाउस पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई. उपरोक्त दोनों संगठनों को ‘यूएन-लाइट हाउस पुरस्कार’, सूचना एवं संवाद तकनीकी (आईसीटी) के क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए दिया गया.
उपरोक्त संगठनों को यह पुरस्कार बाढ़ के लिए लखीमपुर और धेमाजी जिलों के 40 गावों में चेतावनी सिस्टम, जिसे दो नदी इलाकों जियाढाल और सिंगोरा में लागू करके 20,000 लोगों को बचाया गया. इस पुरस्कार की घोषणा यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क ऑफ क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) द्वारा बॉन (जर्मनी) में की गई. ‘अरण्यक’ और ‘आसीआईएमओडी’ के प्रतिनिधियों को लीमा (पेरू) मे 11 दिसंबर 2014 को प्रदान किया जाना हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation