आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम भीमराव लोकुर को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया. सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसएच कपाड़िया ने न्यायमूर्ति एम भीमराव लोकुर को 4 जून 2012 को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ज्ञातव्य हो कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम भीमराव लोकुर केंद्र सरकार के 27 प्रतिशत ओबीसी कोटे से अल्पसंख्यकों को साढ़े चार प्रतिशत कोटा देने के फैसले को रद्द कर दिया था. न्यायमूर्ति एम भीमराव लोकुर का सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर 2018 तक है.
न्यायमूर्ति एम भीमराव लोकुर फरवरी, 1999 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश बने थे. न्यायमूर्ति एम भीमराव लोकुर को 24 जून, 2010 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उस के बाद 15 नवंबर, 2011 को उन्हें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार सौंपा गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation