दिलसुख नगर: आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद स्थित दिलसुख नगर में शाम को 7 बजे के आसपास सिलसिलेवार दो धमाके 21 फरवरी 2013 को हुए.
आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद स्थित दिलसुख नगर में शाम को 7 बजे के आसपास सिलसिलेवार दो धमाके 21 फरवरी 2013 को हुए. इन धमाकों में 14 लोग मारे गए, जबकि 119 अन्य घायल हो गए. इन धमाकों के बाद राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया. शुरुआती जांच में धमाकों में आईइडी और पेट्रोल के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं. इसके अलावा इनमें अमोनियम नाइट्रेट/यूरिया और कीलों का इस्तेमाल भी किया गया.
दोनों बम दिलसुख नगर इलाके में स्थित कोणार्क और वेंकटादिरी सिनेमाघरों के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर 100 से 150 मीटर की दूरी पर लगाए गए थे. इन्हें दो साइकिलों में रखा गया था.
प्रधानमंत्री राहत कोष से विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50- 50 हजार रुपए दिए जाने हैं.
विदित हो कि इससे पहले मई 2007 में हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद में एक धमाका हुआ था, जिसमें 9 लोगों की जान गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation