अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC: International Olympic Committee, आइओसी) ने डाउ केमिकल्स को लंदन ओलंपिक 2012 के प्रायोजन से हटाने की भारत सरकार की मांग को रद्द कर दिया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारत सरकार को अपने जवाब में बताया कि भोपाल गैस त्रासदी के समय डाउ केमिकल्स भोपाल गैस संयंत्र का मालिक नहीं था.
भारत सरकार ने लंदन ओलंपिक 2012 के प्रायोजक कंपनी डाउ केमिकल्स को प्रायोजन से हटाने संबंधी याचिका 24 फरवरी 2012 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समक्ष दायर की थी. इसके पीछे भारत सरकार का तर्क था कि भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेवार कंपनी यूनियन कार्बाइड को बाद में डाउ केमिकल्स ने खरीद लिया था. और आइओसी तथा लंदन ओलंपिक आयोजन समिति डाउ केमिकल्स से करार करते समय भोपाल गैस त्रासदी से वाकिफ थे.
ज्ञातव्य हो कि 1984 में भोपाल गैस त्रासदी हुई थी. उस त्रासदी की जिम्मेवार कंपनी यूनियन कार्बाइड थी, जिसे बाद में डाउ केमिकल्स ने खरीद लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation