अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर पहुंच गया. भारत एक स्थान के घाटे के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया. ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला से पूर्व भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 111 अंक थे, लेकिन दशमलव के बाद की गिनती में भारतीय टीम आगे थी. ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के 2-0 से जीतने के बाद जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को एक अंक मिला और वह भारत से रैंकिंग में एक स्थान ऊपर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड 116 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. भारत के बाद पांचवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को दूसरा स्थान मिला. दक्षिण अफ्रीका के ही जैक्स कैलिस तीसरे, पाकिस्तान के यूनिस खान चौथे और श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा पांचवें स्थान पर हैं. शीर्ष 20 में भारत का कोई बल्लेबाज नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation