इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने ब्रिटिश सहायता कर्मी डेविड हैंस का सिर कलम कर हत्या कर दी. 13 सितंबर 2014 को हैंस के सिर कलम किए जाने वाले वीडियो के जारी किए जाने के बाद उनकी हत्या की पुष्टि की गई. वे इस आतंकवादी संगठन द्वारा सीरिया में बंधक बना कर रखे गए थे.
हैंस के सिर कलम किए जाने वाले वीडियो में आतंकवादियों ने दूसरे ब्रिटिश नागरिक 47 वर्षीय एलन हेन्निंग को भी जान से मार देने की धमकी दी. वीडियो में यह भी कहा गया है कि हैंस की हत्या कैमरून द्वारा आईएसआईएस के खिलाफ इराकी बलों को सैन्य सहायता देने और इराक के हडीथा डैम के निकट समूह के ठिकानों पर हवाई हमलों के लिए प्रतिशोध के रूप में की गई है. 44 वर्षीय हैंस एक फ़्रांसिसी नागरिक सहायता एजेंसी के लिए काम कर रहे थे और मार्च 2013 में उनका अपहरण सीरिया में कर लिया गया था.
हैंस पहले ब्रिटिश औऱ तीसरे पश्चिमी बंधक है जिसे आईएसआईएस उग्रवादियों ने 2014 में मौत की सजा दी है. अन्य दो पत्रकार थे- जेम्स फोले (पहले अमेरिकी नागरिक, एक अमेरिकी स्वतंत्र पत्रकार और सीरिया के गृह युद्ध के फोटो पत्रकार) और स्टीव सोटलोफ ( टाइम पत्रिका और द जेरुसलेम पोस्ट के लिए एक इस्राइली– अमेरिकी पत्रकार). फोले के सिर कलम का वीडियो 19अगस्त 2014 को जारी किया गया था जबकि सोटलोफ का वीडियो 2 सितंबर 2014 को जारी किया गया था. सभी तीन लोगों के सिर कलम करने वाले नकाबपोश व्यक्ति का उपनाम जिहादी जॉन बताया जा रहा है.
हेविड हैंस के सिर कलम करने पर मुख्य वैश्विक प्रतिक्रिया
• ब्रिटिश प्रदानमंत्री डेविड कैमरून ने डेविड हैंस के सिर कलम कर हत्या करने की इस घटना को पूर तरह से शैतानी कार्रवाई बताया. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन आईएसआईएस समूह के उग्रवादियों को मात देने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.
• अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने इस घटना को बर्बर हत्या करार दिया.
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने डेविड हैंस की जघन्य और कायरतापूर्ण हत्या की निंदा की और इस अपराध को सीरिया में लोगों द्वारा हर एक दिन झेले जाने वाले खतरे की दुखद याद दिलाने वाला बताया. यूएनएससी ने यह जोर देकर कहा कि आईएसआईएस को हराना ही चाहिए और उसके द्वारा फैलाई जा रही असहिष्णुता, हिंसा और घृणा को खत्म करना चाहिए. उसने सभी देशों से हैंस के अपराधियों को खत्म करने के लिए ब्रिटेन के प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation