इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस और निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी बजाज अलायंस के मध्य 30 करोड़ रुपए का अनुबंध मार्च 2013 के अंतिम सप्ताह में किया गया. इस अनुबंध के तहत तीन वर्ष के लिए बजाज अलायंस मुंबई इंडियंस की प्रायोजक बनी है. टीम को वर्ष 2013 में प्रायोजकों से 10 प्रतिशत अधिक आय की उम्मीद है. वर्ष 2012 में मुंबई इंडियंस को प्रायोजकों से 70 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे.
मुंबई इंडियंस टीम में सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं. वर्ष 2013 के इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग द्वारा टीम का नेतृत्व किया जाना है. मुंबई इंडियंस के अन्य प्रायोजकों में वीडियोकॉन डी2एच और एयर इंडिया शामिल हैं.
अनुबंध के मुख्य बिंदु
• निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी बजाज अलायंस आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की प्रायोजक बनी.
• तीन वर्ष के लिए हुए समझौते के तहत बजाज अलायंस द्वारा प्रत्येक वर्ष 10 करोड़ रुपए मुंबई इंडियन को दिए जाने हैं.
• इसके तहत खिलाड़ियों की कमीज के पिछले हिस्से पर कंपनी के विज्ञापन छापे जाने हैं.
विदित हो कि इससे पहले बजाज अलायंस वर्ष 2008 में आईपीएल टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल की टीम की प्रायोजक थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation