दिल्ली के एक सत्र न्यायालय ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किए गए तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य क्रिकेट खिलाड़ी अंकित चव्हाण और अजित चंदीला सहित 13 लोगों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. सभी आरोपियों को साकेत न्यायालय परिसर में मुख्य मैट्रोपोलिटन मजिस्टे्रट लोकेश कुमार शर्मा के आवास पर एक-एक करके पेश किया गया था.
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी तीनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.
स्पॉट फिक्सिंग
स्पॉट फिक्सिंग किसी एक खिलाड़ी के द्वारा भी हो सकती है. मैच फिक्सिंग पूरे मैच की हार या जीत के लिए होती है, जबकि स्पॉट फिक्सिंग आमतौर पर एक बॉल या एक ओवर के लिए भी हो सकती है. स्पॉट फिक्सिंग बल्लेबाजों और फील्डरों के साथ भी की जाती है. आमतौर पर बुकीज़ ओवर के हिसाब से बॉलर के साथ सौदा करते हैं, और यह तय किया जाता है कि किस ओवर में कितने रन दिए जाने हैं, किस गेंद पर छक्का या चौका लगेगा या कौन-सी गेंद नो बॉल या वाइड बॉल होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation