हॉलीवुड के अभिनेता जॉन ट्रावोल्टा को 15वें आईफा अवॉर्ड्स में मोस्ट पॉपुलर ऑल टाइम इंटरनेशनल स्टार इन इंडिया का पुरस्कार प्रदान किया गया. 15वें आईफा अवॉर्ड्स (International Indian Film Academy, IIFA) समारोह का आयोजन फ्लोरिडा (अमेरिका) के टैम्पा बे में 23 से 26 अप्रैल 2014 के मध्य आयोजित किया गया था.
जॉन ट्रावोल्टा का हॉलीवुड में एक अभिनेता, गायक तथा नृत्यकर्ता के रूप काफी सफल कैरियर रहा है. उनकी लोकप्रिय फिल्में सैटरडे नाइट फीवर, पल्प फिक्शन, ग्रीस, स्वोर्डफिश, फेस ऑफ, ब्रोकेन तथा लैडर99 हैं.
जॉन ट्रावोल्टा का दो बार एकेडेमी अवार्ड के लिए दो बार तथा गोल्डेन ग्लोब्स के लिए सात बार नामांकन किया जा चुका है. उन्हें गोल्डेन ग्लोब का पुरस्कार दो बार दिया जा चुका है जिनमें एक उनकी फिल्म गेट शॉर्टली के लिए दिया गया है.
आईफा अवॉर्ड्स के बारे में
आईफा अवॉर्ड्स का आरंभ वर्ष 2000 लंदन में किया गया था. यह इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी द्वारा हर वर्ष बॉलीवुड में कलात्मक व तकनीक कौशल की उत्कृष्ता हेतु प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार में कई श्रेणियां हैं, जैसे – लोकप्रिय पुरस्कार, तकनीक पुरस्कार और विशेष पुरस्कार. वर्ष 2013 में आईफा अवार्ड्स का वितरण मकाउ में किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation