‘आईफा उत्सवम’ प्रबंधन ने 3 दिसम्बर 2015 को चेन्नई में भारी वर्षा में फसे लोगों से अपनी सहानभूति प्रकट करने के लिए ‘आईफा उत्सवम’ के दिसम्बर माह अनुसूचित कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की.
दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया.
विदित हो इस वर्ष यह आईफ उत्सवम का प्रथम संस्करण था. यह कार्यक्रम 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर 2015 के मध्य हैदराबाद के गाचिबावेली स्टेडियम में आयोजित होना था.
आईफा उत्सवम के प्रथम संस्करण में कमल हासन, चिरंजीवी और अक्किनेनी नागार्जुन जैसे लोकप्रिय दक्षिण भारतीय कलाकारों के शामिल होने की संभावना था.
आईफ उत्सवम को आयोजित करने का उद्देश्य दक्षिण भारत के फिल्म उद्योग को पहचान प्रदान करना है.
ज्ञात हो कि दक्षिण भारत फिल्म उद्योग में तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्म उद्योग संयुक्त रूप से शामिल हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation