आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर फिसली

Apr 11, 2014, 10:35 IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 अप्रैल 2014 को आईसीसी द्वारा टी20 विश्व कप 2014 के बाद जारी टी20 रैंकिंग में पहला स्थान खो दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 अप्रैल 2014 को आईसीसी द्वारा टी20 विश्व कप 2014 के बाद जारी टी20 रैंकिंग में पहला स्थान खो दिया. भारत की जगह अब श्रीलंका ने ले ली है जिसने बांग्लादेश के मीरपुर, ढाका में आयोजित आईसीसी विश्व कप का फाइनल जीता था. विश्व कप में जीत के साथ ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. अंक तालिका में 133 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत 130 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर.

image

दूसरी तरफ, खिलाड़ियों के रैंकिंग सूची में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन अपने करियर के शीर्ष पर हैं. प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने वाले कोहली (106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए) दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों की सूची में अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच गए. इसी स्थान पर पाकिस्तान के सईद अजमल भी हैं. 11.27 की औसत औऱ 5.35 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट के साथ अश्विन ने यह स्थान हासिल किया. वे प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे स्थान पर रहे.

शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ एक और भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना जगह बनाने में सफल हुए. वे दसवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच सूची में पहले नंबर पर हैं.

image

आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष दस टीमों की रैंक

रैंकिंग सूची

रैंक

देश

कुल मैच

पॉइंट

रेटिंग

रैंक

1.

श्रीलंका

28

32

3714

133

2.

इंडिया

21

25

2725

130

3.

पाकिस्तान

34

44

4070

120

4.

साउथ अफ्रीका

30

36

3542

118

5.

वेस्ट इंडीज

29

34

3304

114

6.

आस्ट्रेलिया

29

35

3201

110

7.

न्यूजीलैंड

27

33

2891

107

8.

इंग्लैण्ड

31

38

3133

101

9.

आयरलैंड

13

18

1108

85

10.

बांग्लादेश

18

22

1280

71

आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष दस बल्लेबाज

1. ए जे फिंच– ऑस्ट्रेलिया
2. वी. कोहली– भारत
3. ए. डी. हेल्स– इंग्लैंड
4. बी.बी. मैक्कुलम– न्यूजीलैंड
5. एम.डी.के.जे. परेरा– श्रीलंका
6. एफ. डूप्लेसिस– दक्षिण अफ्रीका
7. डे. पी. डुमनि– दक्षिण अफ्रीका
8. अहमद शहजाद– पाकिस्तान
9. डी. ए. वारनर– ऑस्ट्रेलिया
10. एस. के. रैना– भारत

आईसीसी टी20 रैंकिंग में दस गेंदबाज

1. एस. बद्री– वेस्टइंडीज
2. एस.पी. नारीने– वेस्टइंडीज
3. सईद अजमल– पाकिस्तान, आर.अश्विन– भारत
4. एस.एम. सेनानायके– श्रीलंका
5. एम. ए. स्टॉर्क– ऑस्ट्रेलिया
6. एन.एल.मैक्कुलम– न्यूजीलैंड
7. के.एम.डी.एन कुलसेकरा– श्रीलंका
8. मोहम्मद हफीज– पाकिस्तान, शाहीद अफरीदी– पाकिस्तान

Rishi is a content industry professional with 12+ years of experience on different beats including education, business, finance, health and technology in digital digital and print mediums. A UGC NET qualified postgraduate in Journalism and Mass Communication, Rishi, writes and manages content related to Govt Job Notifications and Trending News in real time environment. He can be reached at rishi.sonwal@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News