अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 29 जनवरी, 2014 को महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक नई चैम्पियनशिप 'अंतरराष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप' शुरू किए जाने को मंजूरी दी.
आईसीसी के अनुमोदन के अनुसार, इस प्रतियोगिता में विश्व की शीर्ष आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी. शीर्ष आठ स्थान रैकिंग पर रहीं टीमों में से प्रत्येक के मध्य 2017 और 2016 के अंत के बीच मैचों की श्रृंखला खेली जानी है तथा शीर्ष पर रहने वाली टीमें आईसीसी महिला विश्वकप-2017 में स्वत: ही प्रवेश कर लेंगी और यह इग्लैंड में खेला जायेगा.
जो टीम निचले पायदान पर रहेगी वह टीम महिला विश्व कप क्वालीफायर में खेलने के लिए आईसीसी के क्षेत्रीय योग्यता संरचनाओं के योग्य नहीं होगी. यह क्वालीफायर महिला विश्व कप क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वालों की अंतिम सूची तय करेगा.
प्रतिस्पर्धा में शामिल देश
• ऑस्ट्रेलिया
• वेस्टइंडीज
• इंग्लैंड
• न्यूजीलैंड
• श्रीलंका
• दक्षिण अफ्रीका
• भारत
• पाकिस्तान
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि महिला क्रिकेट के भविष्य एवं प्रतिस्पर्धा के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. इससे क्रिकेट के कहीं बड़े समूह के लिए एक सुनियोजित एक-दिवसीय कार्यक्रम सुनिश्चित हो सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation