Former Director of News Service of All India Radio, Raghunath Raina died. भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service) के सेवानिवृत अधिकारी रघुनाथ रैना का 25 अप्रैल 2011 को नई दिल्ली में निधन हो गया. ज्ञातव्य हो कि रघुनाथ रैना आकाशवाणी (AIR: All India Radio) के पूर्व समाचार निदेशक भी रहे थे.
रघुनाथ रैना भारतीय फिल्म महोत्सव निदेशालय (Indian Film Festival) के निदेशक के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय (information and broadcasting ministry) के विभिन्न मीडिया इकाईयों में वरिष्ठ पदों पर भी अपनी सेवाएं दी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation