मलयालम फिल्म आदमिंडे मगन अबू (Adaminte Makan Abu) के अभिनेता सलीम कुमार को केरल सरकार ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार देने की घोषणा 22 मई 2011 को दिया. काव्या माधवन को गडम्मा में उनके अभिनय के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया. श्यामप्रसाद को इलेक्ट्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के तौर पर चयन किया गया.
ज्ञातव्य हो कि सलीम अहमद द्वारा निर्देशित फिल्म आदमिंडे मगन अबू (Adaminte Makan Abu) में बेहतरीन अभिनय के लिए सलीम कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation