आम आदमी पार्टी ने 29 अगस्त 2015 को अपने दो लोकसभा सांसदों धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. वे दोनों पंजाब से सांसद चुने गये थे.
पार्टी ने इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के कारण यह निर्णय लिया. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के पश्चात् सर्वसम्मति से इन्हें पार्टी से निलंबित करके इनके खिलाफ शिकायतों की जांच राष्ट्रीय अनुशासन समिति के पास भेज दी गयीं.
आम आदमी पार्टी के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं में संशय पैदा करने के उद्देश्य से दोनों सांसदों ने 29 अगस्त को पार्टी की अनुमति के बिना बाबा बाकला नामक स्थान पर एक कांफ्रेंस आयोजित की जिसमें अरविन्द केजरीवाल की फ़ोटो और पार्टी के चुनाव चिन्ह का भी प्रयोग किया गया.
धर्मवीर गांधी पटियाला सीट से जबकि हरिंदर सिंह खालसा फतेहगढ़ साहिब सीट से सांसद चुने गये थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation