इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने कप्तान एंड्रू स्ट्रॉस के नेतृत्व में श्रीलंका के विरुद्ध जून 2011 में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली. कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व में श्रीलंका क्रिकेट टीम एक भी टेस्ट जीतने में नाकाम रही. इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 14 रन से जीता था जबकि लार्ड्स में खेला गया दूसरा मैच ड्रा रहा था.
इंग्लैंड के रोज बॉल में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित होकर ड्रा रहा. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन पर घोषित की थी जबकि श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 184 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 334 रन बनाए और बारिश के कारण 20 जून 2011 को खेल ड्रा घोषित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation