हार्डवेयर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machines, IBM, आइबीएम) का बाजार पूंजीकरण सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corporation) से ज्यादा हो गया. मई 2011 के चौथे सप्ताह में आइबीएम का बाजार पूंजीकरण 203.5 अरब डॉलर रहा जबकि माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण 201.1 अरब डॉलर रहा.
ज्ञातव्य हो कि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corporation) ने अप्रैल 1996 में बाजार पूंजीकरण के मामले में आइबीएम को पीछे छोड़ा था. जबकि वर्ष 1999 में माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machines, IBM, आइबीएम) से तीन गुना ज्यादा हो गया था.
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machines, IBM, आइबीएम) एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क के आर्मोंक में है. माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corporation) भी एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय वाशिंगटन के रेडमोंड में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation