भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार रूसी की एलेना वेस्नीना के साथ आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी बिथेनी माटेक और मीगन शागनेसी को 6-0, 7-5 से हराकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ सानिया के अब कुल दस युगल खिताब हो गए, जबकि वेस्नीना के चार. सानिया और वेस्नीना का साथ खेलते हुए यह तीसरा टूर्नामेंट था. फाइनल मैच अमेरिका के इंडियन वेल्स में 20 मार्च 2011 को खेला गया.
विदित हो कि टूर्नामेंट में यह लगातार चौथा मौका है जब कोई गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी महिला युगल का खिताब जीतने में सफल रही. इसके पहले वर्ष 2010 में क्वेता पेश्के और कैटरीना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने, वर्ष 2009 में विक्टोरिया अजारेंका और वेरा ज्वोनरेवा की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तथा वर्ष 2008 में वेस्नीना और उनकी हमवतन दिनारा सफीना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने यहां खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation