इजराइल सरकार ने फिलीस्तीन के साथ शांति वार्ता फिर शुरू करने के बदले उसके 26 कैदियों को रिहा करने का निर्णय 27 अक्टूबर 2013 को किया. इस निर्णय के अनुसार वर्ष 1993 की ओसलो संधि से पहले हिंसा के आरोप में जेल भेजे गए 26 कैदियों को रिहा किया जाना है. अगस्त 2013 में इजराइल ने 104 कैदियों को चार चरणों में रिहा करने पर सहमति व्यक्त की थी.
इससे पहले इजराइल ने फिलिस्तीन के साथ येरूशलम में शुरू होने वाली शांति वार्ता से पहले 26 फिलिस्तीनी कैदियों को 14 अगस्त 2013 को रिहा किया था. इजराइल की एलॉन जेल से 14 फिलिस्तीनी कैदी एरिश अप्वांट के जरिए गाजापट्टी के लिए रवाना हुए, जबकि 12 अन्य कैदी पश्चिमी किनारे हेतु निकले.
इजराइल की चार सदस्यों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सदभावना संकेत के तौर पर 26 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई को मंजूरी 11 अगस्त 2013 को दी थी. यह कैदी 50 वर्ष से ऊपर की आयु के थे, और इजराइल की जेलों में वर्ष 1993 के उसलो शांति समझौते से पहले से कैद में बंद पड़े थे.
विदित हो कि जुलाई 2013 में वॉशिंगटन में दोनों पक्ष अगले 9 महीने के दौरान शांति की पहल को अंजाम देने पर सहमत हुए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation