इजराइल के येरुशलम शहर में 25 मई 2015 को खुदाई के दौरान 2000 वर्ष पुरानी जल आपूर्ति व्यवस्था का पता चला.
इजराइल एंटीक्विटी अथॉरिटी (इजराइली पुरातन विभाग) के अनुसार सीवर लाइन डालने के लिए हो रही खुदाई के दौरान येरुशलम स्थित उम्म तुबा नामक स्थान पर 2000 साल पहले की जाने वाली जल आपूर्ति प्रणाली का पता चला है.
यह जल स्रोत दक्षिणी बेथलहम के नजदीक सोलोमन ताल के समीप मौजूद है. अनुमानतः इसकी लम्बाई 21 किलोमीटर है. लम्बी दूरी तक मौजूद होने के बावजूद इसका बहाव बेहद धीमा है. प्रत्येक एक किलोमीटर के उपरांत इसमें एक मीटर का ढलाव दर्ज किया गया.
500 वर्ष पहले ओटोमन के समयकाल में पानी की सहज आपूर्ति के लिए टैराकोटा पाइप डाले जाते थे. इससे पूर्व पानी खुले चैनल के माध्यम से गुज़रता था लेकिन येरुशलम के विस्तार के बाद यह उम्म तुबा, सुर बहार, उत्तरी टेलपैओट तथा आबू टोर नामक स्थानों से गुज़रने लगा.
चूंकि यह येरुशलम के प्रमुख जल स्रोतों में से एक है इसलिए शासकों ने इसके संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जिस कारण यह 2000 वर्ष बाद भी मौजूद है.
इसके ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के कारण इजराइल एंटीक्विटी अथॉरिटी ने इसके ध्वस्त हो चुके भागों की मरम्मत करने तथा इसका अध्ययन करने का निर्णय लिया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation