रेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एवं ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के बीच साख लागू करने हेतु 22 अप्रैल 2014 को समझौता हुआ.
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एवं ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के बीच हुए समझौते का मुख्य उद्देश्य इरकॉन के सभी बड़ी निविदाओं तथा उगाही के मामले में पारदर्शिता, साख तथा दायित्व को बनाए रखना है.
इरकॉन एवं टीआईआई के मध्य हुए इस समझौते पर इरकॉन के वर्तमान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री मोहन तिवारी तथा टीआईआई के अध्यक्ष डॉ.एस के अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए.
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड से संबंधित मुख्य तथ्य
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन) की स्थापना भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 के अंतगर्त एक सरकारी कंपनी के रूप में की गई. इरकॉन निर्माण क्षेत्र की सार्वजनिक उद्यम कंपनी है जिसे भारत सरकार द्वारा ‘मिनी रत्न‘ कंपनी की उपाधि प्रदान की गयी है तथा जिसे भारतीय कंपनी अनुसूची "क" का स्तर प्राप्त है.
इरकॉन की स्थापना विश्व के विकासशील देशों को अपनी स्वयं की रेल व्यवस्था संस्थापित करने या अनुरक्षण करने में सहयोग देने तथा निजी क्षेत्र लिये परियोजनाओं को निष्पादित करने में भारतीय रेल के अनुभव का उपयोग करने के लिये की गई थी. अबतक इरकॉन भारत में 280 से अधिक अवसंरचनात्मक परियोजनाएं और दुनिया भर के 21 से भी अधिक देशों में 90 से अधिक परियोजनाएं पूरी कर चुकी हैं.
विदित हो कि इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड अपनी निर्माण गतिविधियों की संपूर्ण श्रंखला के लिए टीयूवी (जर्मनी)से आईएसओ-9001:2000 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कम्पनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation