अमेरिका के दो एफ/ए– 18 विमानों ने इराक के इर्बिल के पास मोबाइल तोपखाने से 500 पौंड लेजर निर्देशित बम 8 अगस्त 2014 को गिराया.
अमेरिका ने बम गिराने की कार्रवाई इराक के काराकोश शहर पर आतंकवादियों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद शुरु किया और शहर से करीब 50000 से भी अधिक अल्पसंख्यकों को जबरदस्ती बाहर निकाला.
आईएसआईएस ने इराक के सबसे बड़े बांध पर भी कब्जा कर लिया है जो इराक के बुनियादी ढांचे का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह बांद टिगरिस नदी के स्तर को नियंत्रित करता है और यह इराक के लोगों के लिए पानी और बिजली का भी प्रमुख स्रोत है. फिलहाल सुन्नी मुस्लिम समूह आईएसआईएस ने इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है.
अमेरिका की कार्रवाई के बारे में
वर्ष 2011 में इराक से अमेरिकी सेना के जाने के बाद यह पहली बार है कि इस कार्रवाई के साथ अमेरिकी सेना इराक में सैन्य परिचालन गतिविधियों में सीधे – सीधे शामिल हो गई है. अमेरिका की यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इर्बिल में अमेरिकी सैनिकों और शहर में काम कर रहे अमेरिकी नागरिकों की रक्षा के लिए हमलों की इजाजत देने के बाद शुरु किया गया. यह कार्रवाई पास के पहाड़ों में फंसे हजारों याजीदियों की सुरक्षा के मद्देनजर भी शुरु किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation