उत्तर प्रदेश में बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले) परिवारों को सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा कम ब्याज पर ऋण देने की घोषणा 23 सितंबर 2014 को की गई. उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यह घोषणा की. इसके तहत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के लोगों को 4 से 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगा.
इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के लोगों को बैंक द्वारा 4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जबकि रोजगार सृजन के लिए 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण दिया जायेगा.
विदित हो कि यह योजना उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक को, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से कम दर पर ऋण प्राप्त होने के बाद प्रारंभ की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation