उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हुए करोड़ों रुपयों के घोटाले के आरोपी सुनील कुमार वर्मा ने 23 जनवरी 2012 को आत्महत्या कर लिया. सुनील कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश के जल निगम की सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) के प्रोजेक्ट मैनेजर (तकनीकी) के पद पर थे.
सुनील कुमार वर्मा से पूर्व उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हुए घोटाले के तीन अन्य आरोपी डॉ विनोद आर्य (राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ बीपी सिंह (राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी) और वाईएस सचन (राज्य के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी) की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी.
ज्ञातव्य हो कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश में 134 अस्पतालों के जीर्णोद्वार में 5000 करोड़ रुपये के घोटाले की रिपोर्ट बनाई गई थी. इस संबंध में सीबीआइ ने दो जनवरी 2012 को सीएंडडीएस के महाप्रबंधक पीके जैन और सुनील कुमार वर्मा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी और चार जनवरी 2012 को सुनील कुमार वर्मा के घर छापा मारा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation