उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षा मित्रों को बेसिक स्कूलों में स्थायी शिक्षक का दर्जा देने का निर्णय 11 जुलाई 2011 को लिया. राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार एक लाख 24 हजार स्नातक शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण के बाद शिक्षामित्र राज्य के प्राथमिक स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्त होने की शैक्षिक योग्यता हासिल कर लेंगे और उनकी स्थायी नियुक्ति की जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षा मित्रों को स्थायी शिक्षक का दर्जा देने के निर्णय के तहत दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण को दो चरणों में दिया जाना है. पहला चरण 2011-13 और दूसरा 2013-15 में होना है. प्रत्येक चरण में 62000 शिक्षामित्र प्रशिक्षित किए जाने हैं. इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 11 जुलाई 2011 को शासनादेश भी जारी कर दिया.
उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एससीईआरटी की ओर से प्रमाणपत्र जारी किया जाना है. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा मित्रों को स्कूलों में पढ़ाना होगा. इस दौरान शिक्षा मित्रों को 3500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता रहेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation