भारतीय थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय ने नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक पर 29 मार्च 2016 को आयोजित समारोह में भारतीय थल सेना के पर्वतारोही अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
अभियान के दौरान यह दल माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ाई करेगा. 30 सदस्यीय इस दल में 5 अधिकारी, 4 जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी और 21 दूसरे पदों पर तैनात सैनिक हैं.
माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है और माउंट ल्होत्से विश्व का चौथा सर्वाधिक ऊंचा पर्वत शिखर है. दल का नेतृत्व जाने माने पर्वतारोही लेफ्टि. कर्नल जेएस जामवाल कर रहे हैं. जामवाल ने वर्ष 2015 में आयोजित एवरेस्ट अभियान दल का भी नेतृत्व किया था.
यह अभियान दल 14 अप्रैल 2016 को एवरेस्ट के आधार शिविर पहुंचेगा और 16 से 30 मई 2016 के बीच यह चढ़ाई करेगा. दल के दो सदस्य एवरेस्ट-ल्होत्से पर तिरछा चढ़ने की कोशिश करेंगे. दूसरे दल में शामिल पांच सदस्य 29 मई 2016 को तेंजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन में हिस्सा लेंगे. अभियान पूरा करने के बाद यह दल 10 जून 2016 को लौट आएगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation