भारत के उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी ने 28 फरवरी 2014 को ‘अकबर-दी एस्थेट’ पुस्तक का विमोचन किया.
‘अकबर-दी एस्थेट’ पुस्तक का लेखन डॉ. इंदू आनंद द्वारा किया गया. जो वर्तमान में दिल्ली स्थित जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है.
‘अकबर-दी एस्थेट’ पुस्तक में ‘मिनीएचर पेंटिंग’ के माध्यम से तत्कालीन मुगलकाल का सामाजिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन का विवरण प्रस्तुत किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation