उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी थाईलैंड और ब्रूनेई की पांच दिन की यात्रा के बाद 5 फरवरी 2016 को स्वदेश लौटे. वे 1 फरवरी को देश से रवाना हुए थे.
ब्रुनेई की यात्रा की विशेषताएं
• भारत और ब्रुनेई के बीच द्वीपक्षीय एवं बहुपक्षीय मसलों पर पारस्परिक सम्मान पर आधारित काफी घनिष्ठ और मित्रतापूर्ण संबंध हैं.
• भारत ने ब्रुनेई के साथ मई 1984 में राजनायिक संबंध स्थापित किए.
• उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की यात्रा के दौरान हाजी अल मुहतादी बिल्लाह ने मेज़बानी की. डॉ. हामिद अंसारी ने ब्रुनेई विश्वविद्यालय दारूस्लाम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया.
• दोनों पक्षों ने अपने द्वीपक्षीय संबंधों को और सशक्त करने के लिए तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें रक्षा क्षेत्र में किया गया समझौता सबसे अहम है.
• पश्चिमी एशिया में आतंकी गुटों की बढ़ती संख्या और इनके दक्षिण तथा दक्षिण पूर्वी एशिया में फैलाव को देखते हुए दोनों पक्षों ने आतंक से मुकाबले पर भी विचार विमर्श किया.
• स्वास्थ्य और खेलों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
थाईलैंड यात्रा की विशेषताएं
• वे थाईलैंड द्वारा राजकीय आमन्त्रण पर थाईलैंड गये. पिछले 50 वर्षों में थाईलैंड की यात्रा करने वाले वे पहले उपराष्ट्रपति हैं.
• उन्होंने थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रद्युत चेन-ओ-चा से मुलाकात की.
• उन्होंने प्रसिद्ध चुलालोंगकॉर्न विश्वतविद्यालय में भाषण दिया और भारतीय समुदाय के लोगों से मिले.
• उपराष्ट्रथपति ने उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने के लिए विभिन्न राष्ट्रों के बीच सहयोग की अपील की.
• भारत ने कोबरा गोल्ड सैनिक युधाभ्यास में अपनी भागीदारी की प्रतिबद्धता दोहराई.
• थाईलैंड के सूचना और संचार मंत्री ने हवाईअड्डे पर उपराष्ट्र पति हामिद अंसारी को विदाई दी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation