उहुरू केन्याटा (Uhuru Kenyatta) ने केन्या के राष्ट्रपति पद की शपथ 9 अप्रैल 2013 को ली. वह केन्या के चौथे राष्ट्रपति हैं. उहुरू केन्याटा ने केन्या के राष्ट्रपति पद का चुनाव 9 मार्च 2013 को जीता था. चुनाव में उहुरू केन्याटा को 50.07 प्रतिशत मत और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, केन्या के प्रधानमंत्री रायला ओडिंगा को 42.28 प्रतिशत मत मिले थे. उहुरू केन्याटा ने जुबिली एलायंस कोएलिशन के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव में भाग लिया था. जुबिली एलायंस कोएलिशन में नेशनल एलायंस (केन्या) (टीएनए), यूनाइटेड रिपब्लिकन पार्टी (यूआरपी), नेशनल रेनबो कोएलिशन पार्टी और रिपब्लिकन कांग्रेस पार्टी शामिल है.
उहुरू केन्याटा से संबंधित मुख्य तथ्य
• उहुरू केन्याटा स्वतंत्र केन्या के प्रथम राष्ट्रपति जोमो केन्याटा के बेटे हैं.
• वह देश के उप-प्रधानमंत्री (2008 to 2013) रहे हैं.
• उहुरू केन्याटा की पार्टी का नाम नेशनल एलायंस (केन्या) (टीएनए) है.
• वह देश के वित्त मंत्री (2009 से 2012) भी रहे.
• 51 वर्ष के उहुरू केन्याटा केन्या के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति हैं.
• वर्ष 2002 में वह दक्षिण घतुन्दु निर्वाचन क्षेत्र से केन्या संसद के सदस्य निर्वाचित हुए.
• उहुरू केन्याटा केन्या अफ्रीकन नेशनल यूनियन (केएएनयू) के अध्यक्ष थे. केएएनयू पार्टी ऑफ नेशनल यूनिटी (पीएनयू) का हिस्सा है.
विदित हो कि केन्या के राष्ट्रपति म्बाई किबाकी दो कार्यकाल हेतु केन्या के राष्ट्रपति रहे हैं और केन्या के संविधान के तहत तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation