कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एंड्रायड फोन के लिए कन्नड़ में यूनिकोड मोबाइल ऐप्स 19 सितंबर 2014 को लांच किया. उपभोक्ता इस ऐप्स को सोर्स कोड कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
इस यूनिकोड को मोबाइल फोन और टेबलेट्स में कन्नड़ के उपयोग को सुधारने के प्रयासों के तहत लांच किया गया था. इससे पहले, कन्नड़ भाषा से जुड़े ऐप्स निजी कंपनियों (प्राइवेट प्लेयर्स) के अंतर्गत था लेकिन अब सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस ऐप्स के इस्तेमाल को शुरु कर दिया है.
विश्व भर में एंड्रायड फोनों पर ग्राहकों को कन्नड़ भाषा में सामग्री को डाउनलोडन करने की सुविधा देने वाला यूनिकोड कन्वर्टर सिस्टम को कुवेम्पू विश्वविद्यालय, शिमोगा के उपकुलपति डॉ. के चिदानंदगौड़ा की अध्यक्षता वाली समिति ने विकसित किया है.
मोबाइल आधारित ऐप्स के अलावा मुख्यमंत्री ने नेत्रहीनों के लिए कन्नड़ ब्रेल लिपि का भी अनावरण किया. मुफ्त में उपलब्ध यह संस्करण आवाज मोड के साथ होगा जिसे कंप्यूटर पर लिपि की कुंजी को स्पर्श कर सुना भी जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation