अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (International Boxing Association, एआईबीए) ने भारतीय मुक्केबाजों को भारतीय झंडा– तिरंगा के तले 17वें एशियाई खेल 2014 में खेलने की अनुमति 16 सितंबर 2014 को प्रदान की. एआईबीए द्वारा 15 सितंबर को बॉक्सिंग इंडिया को अस्थायी मान्यता दिए जाने के बाद यह स्वीकृति दी.
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) का इस कदम का अर्थ है 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2014 तक दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेले जाने वाले एशियाई खेलों (एशियाड) में भारतीय द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर पदक वितरण समारोह के दौरान भारतीय राष्ट्र गान बजाया जाएगा.
इसके अलावा, एआईबीए ने उद्योगपति संदीप जाजोडिया की अध्यक्षता वाले नए– निर्वाचित बॉक्सिंग इंडिया निकाय को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की सदस्यता के लिए आवेदन करने को भी कहा.
इसके अलावा, भारत में मुक्केबाजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए बॉक्सिंग इंडिया को मान्यता मिलने के साथ ही विश्व निकाय ने भारत में मुक्केबाजी मामलों को देखने के लिए आईओए द्वारा नियुक्त छह– सदस्यों वाली तदर्थ समिति के अस्तित्व के खत्म होने की भी घोषणा की गई.
विदित हो कि वर्ष 2012 में भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के चुनावों में कथित धांधली के बाद इस संघ को समाप्त कर दिया गया था. उसके बाद से यह तदर्थ निकाय दिसंबर 2012 से भारत में मुक्केबाजी के मामलों पर नियंत्रण रखे हुए थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation