पनडुब्बी भेदी युद्ध विशेषज्ञ एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने भारत के 21वें नौसेना प्रमुख का पद 31 अगस्त 2012 को ग्रहण किया. देवेंद्र कुमार जोशी इस पद पर नियुक्त होने वाले 19वें भारतीय हैं. देवेंद्र कुमार जोशी ने 31 अगस्त 2012 को सेवानिवृत हुए एडमिरल निर्मल वर्मा का स्थान लिया. देवेंद्र कुमार जोशी का कार्यकाल वर्ष 2015 तक है. भारत के प्रथम नौसेना प्रमुख जॉन टैलबोट सेविनम हॉल (John Talbot Savignac Hall) थे.
इस पद को ग्रहण करने से पहले देवेंद्र कुमार जोशी भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडर के पद पर रहे.
देवेंद्र कुमार जोशी अंडमान-निकोबार द्वीप कमान और यहां एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के प्रभारी भी रहे हैं. वर्ष 1974 में नौसेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए देवेंद्र कुमार जोशी ने विमानवाहक पोत आईएनएस विराट, गाइडेड मिसाइल विनाशक रणवीर और आईएनएस कुठार की कमान भी संभाली है. अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज से स्नातक जोशी ने मुंबई स्थित नेवल वॉरफेयर कॉलेज और यहां के नेशनल डिफेंस कॉलेज में भी अध्ययन किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation