रूस ने अमेरिका के भूतपूर्व खुफिया कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन को रूस में रहने के लिए तीन वर्ष की अनुमति 7 अगस्त 2014 को दी. यह राजनीतिक शरण नहीं है.
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के मुखबिर स्नोडेन को दी गई अनुमति के बाद उसे खुले में घूमने और विदेश की यात्रा करने की इजाजत मिल गई. लेकिन वह विदेश में तीन महीने से अधिक नहीं रह पाएगा.
इससे पहले वर्ष 2013 में स्नोडेन को एक वर्ष के अस्थायी शरण की इजाजत दी गई थी जिसकी समय सीमा 1 अगस्त 2014 को समाप्त हो गई थी.
एडवर्ड स्नोडेन
• वह एक अमेरिकी कंप्यूटर पेशेवर और केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) का भूतपूर्व सिस्टम प्रशासक था.
• इसके अलावा वह डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (डीआईए) में काउंटर इंटेलिजेंस ट्रेनर भी था.
• वर्ष 2013 में स्नोडेन उस समय चर्चित हुआ जब उसने एनएसए फोन और इंटरनेट सर्विलांस प्रोग्राम्स जिसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण प्रिज्म था, के ब्योरो को लीक किया था.
• माना जाता है कि स्नोडेन ने करीब 15 मिलियन गुप्त दस्तावेजों को निकाला था.
• वर्ष 2013 में, अमेरिका ने उसपर सरकारी संपत्ति की चोरी और उसे अनधिकृत लोगों को देने का आरोप लगाया था.
• इससे पहले मई 2013 में वह अमेरिका छोड़कर हांग कांग चला गया जहां उसने मीडिया में एनएसके के निगरानी वाली गोपनीय फाइलों को लीक किया. उसके बाद वह मास्को गया जहां अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उसका अमेरिकी पासपोर्ट रद्द किए जाने से वह मुश्किल में आ गया और उसके पास क्यूबा में शरणार्थी बनने का विकल्प बचा था.
• इसका जन्म 21 जून 1983 को हुआ था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation