एन एजेंडा फॉर इंडियाज ग्रोथ: एसेज इन ऑनर ऑफ पी चिदंबरम- समीर कोछड़
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में ‘एन एजेंडा फॉर इंडियाज ग्रोथ: एसेज इन ऑनर ऑफ पी चिदंबरम’ नामक पुस्तक का विमोचन 31 जुलाई 2013 को किया. इस पुस्तक के लेखक हैं स्कोच फाउंडेशन के समीर कोछड़ और इसमें सम्मानित विशेषज्ञों ने अनेक श्रेष्ठ निबंध लिखे हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के सम्मान में लिखे गए लेखों के संग्रह के रूप में इस पुस्तक में भारत के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है. इस पुस्तक में पी चिदंबरम के बारे में जिन तारीख़ों का विवरण दिया गया है वह वर्ष 1991 से संबंधित है. जब वह वाणिज्य मंत्री थे और व्यापार नीति में अनेक सुधार प्रस्तुत कर रहे थे.
इस पुस्तक में मोंटेक सिंह अहलुवालिया के एक निबंध में वर्ष 1991 के व्यापार संबंधी नीतिगत सुधारों में पी चिदंबरम की महत्त्वपूर्ण भूमिका के विवरण दिए गए हैं. उस समय मोंटेक सिंह अहलुवालिया पी चिदंबरम के वाणिज्य सचिव थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation