सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड को आईपीपीएआई पावर अवार्ड्स 2012 के सर्वश्रेष्ठ विद्युत(हाइड्रो) उत्पादक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रमोद देव ने एनएचपीसी के संयुक्त उद्यम एनएचडीसी के मुख्य कार्यपालक निदेशक केएम सिंह को यह पुरस्कार 24 अगस्त 2012 को प्रदान किया.
आईपीपीएआई पावर अवार्ड्स: यह पुरस्कार उन व्यक्तियों/संगठनों/भारतीय राज्यों/राज्य विद्युत विनियामक आयोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने भारत में बिजली क्षेत्र के विकास में विशिष्ट योगदान दिया हो.
एनएचपीसी लिमिटेड: एनएचपीसी लिमिटेड भारत सरकार के उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड का गठन वर्ष 1975 में रुपए 2000 मिलियन की प्राधिकृत पूंजी के साथ किया गया. इसे पहले नैशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता था. एनएचपीसी लिमिटेड निवेश के परिप्रेक्ष्य में देश की सर्वोपरि 10 कम्पनी में से एक है. इसका उद्देश्य पूर्णरूप से हाइड्रोइलैक्टिक पावर के समेकित एवं दक्ष विकास की योजना बनाना, विकसित करना और संगठित करना है. बाद में एनएचपीसी लिमिटेड ने अपने ध्येयों को विस्तृत करके इसमें जियोथर्मल. टाइडल एवं विन्ड आदि जैसे ऊर्जा के अन्य स्त्रोतों को भी शामिल कर लिया.
वर्तमान में एनएचपीसी लिमिटेड भारत सरकार का श्रेणी ए उद्यम है जिसकी प्राधिकृत हिस्सा पूंजी 150000 अरब रुपए है. एनएचपीसी लिमिटेड 387180 अरब रुपए से अधिक के निवेश आधारित है.
वित्तीय वर्ष 2010-2011 के दौरान एनएचपीसी लिमिटेड पावर स्टेशनों ने 18606 एमयू यूनिट बिजली का उत्पादन किया है जो कि अब तक का सबसे अधिक विद्युत उत्पादन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation